LYRIC
तू ही मेरी आशिकी जानेमन
तुझसे है मेरी ख़ुशी
बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िन्दगी
तू ही मेरी आशिकी जानेमन
तुझसे है मेरी ख़ुशी
बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िन्दगी
तू ही मेरी आशिकी जानेमन
तुझसे है मेरी ख़ुशी
तेरे लिए है बेचैन दिल
ढूंढे तुझे ही मेरी नज़र
चाहूं तुझे मैं कितना सनम
तुझको नहीं है उसकी खबर
ख्वाबों में तू,आंखो मैं तू
धड़कन में तू,साँसो मैं तू
देखा करूँ मैं जिसे रात भर
तू है वही चाँदनी
बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िन्दगी
तू ही मेरी आशिकी जानेमन
तुझसे है मेरी ख़ुशी
तू है मेरे होंठों की दुआ
तू है मेरी चाहत का सिला
ऐसा लगा दुनिया मिल गयी
जो इश्क़ तेरा मुझको मिला
तू चैन है,तू है वफा
होना नहीं मुझसे खफा
पढता रहूँ मैं जिसे हर घडी
तू है वही शायरी
बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िन्दगी
तू ही मेरी आशिकी जानेमन
तुझसे है मेरी ख़ुशी
बिन तेरे कुछ नहीं अब मेरी ज़िन्दगी
तू ही मेरी आशिकी जानेमन
तुझसे है मेरी ख़ुशी.