LYRIC
आ आ आ आ आ
साथी मेरे तेरे बिना
तेरे बिना तेरे बिना
जीना न जीना हाय राम जी
साथी मेरे तेरे बिना
तेरे बिना तेरे बिना
जीना न जीना हाय राम जी
जीना न जीना हाय राम जी
साथी मेरे तेरे बिन
तेरे बिना तेरे बिना
जीना न जीना हाय राम जी
जीना न जीना हाय राम जी
जीना न जीना हाय राम जी
चाहत के सहारा में बूँद गिरे
प्यास मुझे आज लगे सावन झड़ी हो हो
ये प्रेम कहानी तो मैंने लिखी
तूने लिखी जान-इ-वफ़ा दिल में वही
ये जग तो सताये और
हमको रुलाये
रोयूं और मेरी
आँखों में हांसे पानी
ज़िन्दगी के चार दिन जान
मेरी चार दिन चार दिन
जीना न जीना हाय राम जी
जीना न जीना हाय राम जी
हो जीना न जीना हाय राम जी
चुप चुप जाना नखरे न करना
राजे की बेटी आई है राजे की बेटी आई है
मिलाने की रुत आयी है
ओढ़ चुनर बैठी दुल्हन सेज
बनी धरती साजन हो
अम्बर की बाहों में
कैसे मिले खुद के गले
एक हुये हम दो बदन
सपने सजाये दुनिया भुलाये
इन बाहों में गुज़र जायेगी ज़िन्दगी
सौ साल से भी बड़ी प्यार की है जित बड़ी
यारा हाँ जी हाँ हाय राम जी
साथी मेरे तेरे बिना
तेरे बिना तेरे बिना
जीना न जीना हाय राम जी
जीना न जीना हाय राम जी
जीना न जीना हाय राम जी.