LYRIC

कहते है लोग मुझे राम जाने
कैसे पड़ा यह मेरा नाम जाने
कैसे पड़ा यह मेरा नाम जाने
राम जाने
ओ राम जाने यह तोह बता
तेरे इस?? दिल का राजा बना
पैसे का कैसे गुलाम जाने
राम जाने

यारो मजा लेने दो जरासा
बरसो रहा हूँ मैं भूखा प्यासा
वह एक हक़ीक़त है
समझा है तूने जिसको तमाशा
मत छेड़ मुझको
पागल जवानी के जोश में
मत छेड़ मुझको
पागल जवानी के जोश में
तू पी गया कितने जाम जाने
राम जाने

जो झूठ सच को पहचानता है
दुनिया में जीना वो जानता है
हम क्या करे हम तुझसे अलग है
हम मौत को जिंदगी मानते है
मरना है इक दिन सबको मगर
ओ बेखबर तुझको क्या खबर
मरना है इक दिन सबको मगर
ओ बेखबर तुझको क्या खबर
क्या है तेरा अंजाम जाने
राम जाने

कैसे तेरा टुटा दिल जोड़ दू मैं
दिल चाहे सबका दिल तोड़ दू मैं
नफरत न कर
तू हाँ कहे तोह यह जिद छोड़ दू मैं
यह तोह नसीबो का काम है
हर दिल पे लिखा एक नाम है
यह तोह नसीबो का काम है
हर दिल पे लिखा एक नाम है
किसपे लिखा किसका नाम जाने
राम जाने

कहते है लोग मुझे राम जाने
कैसे पड़ा यह मेरा नाम जाने
कैसे पड़ा यह मेरा नाम जाने
राम जाने
राम जाने

LYRIC INFORMATION

Composer Anu Malik
Lyricist Anand Bakshi
Cast Shahrukh Khan | Juhi Chawla | Vivek Mushran | Pankaj Kapur | Puneet Issar | Tinnu Anand | Deven Verma | Gulshan Grover
Director Anu Malik
Release date 29th September, 1995

VIDEO