LYRIC

मोहब्बत हो चुकी हैं
मोहब्बत हो चुकी हैं
अब दिल जोह कहेगा
हम तुम वह करेंगे
तुम हमपे मरोगी
हम तुमपे मरेंगे
दीवानगी का जूनून
इस कदर छा रहा हैं
मोहब्बत हो चुकी हैं
मोहब्बत हो चुकी हैं
अब दिल जोह कहेगा
हम तुम वह करेंगे
तुम हमपे मरोगी
हम तुमपे मरेंगे
दीवानगी का जूनून
इस कदर छा रहा हैं

सनम अब दिन या रात हो
मोहबात की ही बात हो
हमारे दरमियान
हमारे दरमियान
जहा हो अब यह सिलसिले
कहे अब हमसे यह फैसले
मिटा दे यह दूरिया
मिटा दे यह दूरिया
शरारत हो चुकी हैं
शरारत हो चुकी हैं
अब दिल जोह कहेगा
हम तुम वह करेंगे
तुम हमपे मरोगे
हम तुमपे मरेंगे
दीवानगी का जूनून
इस कदर छा रहा हैं

चुरा लो अब हमसे हमें
इजाजात हैं तुम्हे
हमें कुछ हो रहा
हमें कुछ हो रहा
तोह आओं मेरे पास तुम
संभाला दिल को आज तुम
कहीं दिल खो रहा
कहीं दिल खो रहा
यह हालत हो चुकी हैं
यह हालत हो चुकी हैं
अब दिल जोह कहेगा
हम तुम हु करेंगे
तुम हमपे मरोगे
हम तुमपे मरेंगे
दीवानगी का जूनून
इस कदर छा रहा हैं.

LYRIC INFORMATION

Composer Anand Shrivastav | Milind Shrivastav
Lyricist Praveen Bhardwaj
Cast Mahima Chaudhry | Gulshan Groverm | Shakti Kapoor | Padmini Kolhapure | Kiran Rathod | Vikram Singh
Director Anand Shrivastav | Milind Shrivastav
Release date 24th March, 2006

VIDEO