LYRIC
मौला मौला मेरे मौला
मौला मेरे मौला मौला
मेरे मौला मौला मेरे
मौला मौला हो करम
मौला मौला मेरे मौला
मौला मेरे मौला मौला
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
तुमसे फरियाद करते है हम
तुमसे फरियाद करते है हम
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
येह जमीन और येह आसमान
तेरे कब्जे में है दो जहाँ
सब पे तू ही तोह है मेहरबान
हम तेरे दरसे जाये कहाँ
तू ही सुनता है सबकी सदा
तू ही रखता है सब का करम
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
करम किजिये मौला
करम कीजिये मौला
करम कीजिये मौला
करम कीजिये मौला
बेकसों को सहारा मिले
डूबतो को किनारे मिले
सर से तूफान पल में तले
जो तेरा एक इशारा मिले
तू करे जो मेहरबानियाँ
दूर हो जाये हर एक ग़म
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम
जाये तो कहाँ जाये तेरे दर के सिवा मौला
तस्तीन कहाँ भाई
तेरे घर के सिवा मौला
इस दुनिया पे तेरे
करम का साया मौला
दामन कहाँ फेलौ तेरे दर के सिवा
मौला मौला मौला…
मेरे मौला करम हो करम
मेरे मौला करम हो करम.