LYRIC

मेरे भैया मेरे चंदा
मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की
कोई चीज़ न लूं

मेरे भैया मेरे चंदा
मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की
कोई चीज़ न लूं

तेरी सांसों की कसम खाके हवा चलती है
तेरे चेहरे की झलक पाके बहार आती है
एक पल भी मेरी नज़रों से जो तू ओझल हो
हर तरफ़ मेरी नज़र तुझको पुकारा आती है

मेरे भैया मेरे चंदा
मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की
कोई चीज़ न लूं

मेरे भैया मेरे चंदा
मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की
कोई चीज़ न लूं

तेरे चेहरे की महेकती हुई लड़ियों के लिए
अनगिनत फूल उम्मीदों के चुने हैं मैंने
वो भी दिन आएं कि उन ख़्वाबों के ताबीर मिलें
तेरे ख़ातिर जो हसीं ख़्वाब बुने हैं मैंने

मेरे भैया मेरे चंदा
मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की
कोई चीज़ न लूं

मेरे भैया मेरे चंदा
मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की
कोई चीज़ न लूं
मेरे भैया.

LYRIC INFORMATION

Composer Ravi Shankar Sharma (Ravi)
Lyricist Sahir Ludhianvi
Cast Meena Kumari | Raaj Kumar | Dharmendra
Director Ravi Shankar Sharma (Ravi)
Release date 30th April, 1965

VIDEO