LYRIC

क्यों कैसे हुआ है जो भी हुआ
हो पूछो न हमसे जवानी है यारो
पूछो न हमसे जवानी है यारो
ऐसे में जो होता है हो जाने दो
क्यों कैसे हुआ है जो भी हुआ
हो पूछो न हमसे जवानी है यारो
पूछो न हमसे जवानी है यारो
ऐसे में जो होता है हो जाने दो
क्यों कैसे हुआ

लगेगी जहा उठेगा धुआँ
ये आग है प्यार की
छुपेगी नहीं किसी भी तरह
हालत मेरे यार की
लगेगी जहा उठेगा धुआँ
ये आग है प्यार की
छुपेगी नहीं किसी भी तरह
हालत मेरे यार की
फिर क्यों डरे हम
आगे बढे हम
फिर क्यों डरे हम
आगे बढे हम
राजे दिल खुलता है खुल जाने दो
क्यों कैसे हुआ है जो भी हुआ
हो पूछो न हमसे जवानी है यारो
ऐसे में जो होता है हो जाने दो
क्यों कैसे हुआ

किसी की नजर कहा पे जमी
मुझको है इसकी खबर
मिलेगा नहीं कही भी तुझे
ये हुस्न जाने जिगर
किसी की नजर कहा पे जमी
मुझको है इसकी खबर
मिलेगा नहीं कही भी तुझे
ये हुस्न जाने जिगर
किस खोज मे हो किस मौज में हो
किस खोज में हो किस मौज में हो
आओ जरा पैमाने टकराने दो
क्यों कैसे हुआ है जो भी हुआ
हो पूछो न हमसे जवानी है यारो
ऐसे में जो होता है हो जाने दो

LYRIC INFORMATION

Composer Rahul Dev Burman
Lyricist Gulshan Bawra (Gulshan Kumar Mehta)
Cast Mithun Chakraborty | Anita Raaj | Deepak Parashar | Ranjeeta | Deven Verma
Director Rahul Dev Burman
Release date 13th May, 1983

VIDEO