LYRIC
कोख के रथ में मुझे
रख कर चलती थी
कितना खुश था मैं माँ
जब मैं घबराया
तब तू अपनाया
तेरी चुनरी ही साया था माँ
मेरे रग रग में
तेरा नाम है माँ
तू ही मेरे दिल की साँस हो माँ
तन्दा नी नानी तानी तंदानु
ताने नानी नु
हे तन्दा नी नानी तानी तंदानु
ताने नानी नु
सपनों को खोए हैं
अपनो को खोए हैं
इनको इंसाफ़ मिलता नही
खून भी बेह गया
चैन भी उड गया
दर मिटाने वाले कोई नही
तुझी को इनके खुदा
बनके रहना है
तुझको करता हूँ मैं यकीन
तन्दा नी नानी तानी तंदानु
ताने नानी नु
हे तन्दा नी नानी तानी तंदानु
ताने नानी नु
तन्दा नी नानी तानी तंदानु
ताने नानी नु
हे तन्दा नी नानी तानी तंदानु
ताने नानी नु.