LYRIC

हमे क्या खबर थी किसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी
जिसे देख ते ही घडी दो घडी मैं
बदल जायेगी यूँ मेरी ज़िन्दगी
हमे क्या खबर थी किसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी

हम अपनी ही धुन में अकेले अकेले
चले ही चले जा रहे थे अकेले अकेले
हम अपनी ही धुन में अकेले अकेले हे हे हे
चले ही चले जा रहे थे अकेले अकेले

मिल गए हो जो तुम
सनम अकेले अकेले
यह दिल जानता था मुलाकात होगी
किसी ना किसी से कभी ना कभी

हमे क्या खबर थी किसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी

देते हैं गवाही ना नज़ारे
हमने तुमसे प्यार है
धड़कन भी यह पुकारे
हमें तुम से प्यार है
देते हैं गवाही ना नज़ारे
हमने तुमसे प्यार है
धड़कन भी यह पुकारे
हमें तुम से प्यार है

कह रहा है समां
गर्मिया हमें तुम से प्यार है
करीब आके तेरे हुयी हम को हासिल
तेरी बाहों में ये नयी बेख़ुदी

हमे क्या खबर थी किसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी
जिसे देख ते ही घडी दो घडी मैं
बदल जायेगी यूँ मेरी ज़िन्दगी.

LYRIC INFORMATION

Composer Dilip Sen | Sameer Sen
Lyricist Sameer
Cast Sanjay Kapoor | Juhi Chawla | Moushumi Chatterjee
Director Dilip Sen | Sameer Sen
Release date 11th January, 1995

VIDEO