LYRIC

नसीब इंसान का चाहत से ही संवरता है
क्या बुरा इसमे किसी पर जो कोई मरता है

हम तुम्हे चाहते है ऐसे
हम तुम्हे चाहते है ऐसे
मरने वाला कोई
मरने वाला कोई ज़िंदगी चाहता हो जैसे
हम तुम्हे चाहते है ऐसे

रूठ जाओ अगर तुम तो क्या हो
रूठ जाओ अगर तुम तो क्या हो
पल मे ऐसे लगे
पल मे ऐसे लगे जिस्म से जान जैसे जुदा हो
हम तुम्हे चाहते है ऐसे
मरने वाला कोई
मरने वाला कोई ज़िंदगी चाहता हो जैसे
हम तुम्हे चाहते है ऐसे

ज़िंदगी बिन तुम्हारे अधूरी
ज़िंदगी बिन तुम्हारे अधूरी
तुमको पा लू अगर
तुमको पा ला अगर हर कमी मेरी हो जाये पूरी
ज़िंदगी बिन तुम्हारे अधूरी

ले चलेंगे तुम्हे हम वहा पर
ले चलेंगे तुम्हे हम वहा पर
तन्हाई सनम
तन्हाई सनम शहनाई बन जाये जहा पर
हम तुम्हे चाहते है ऐसे

हम तुम्हे चाहते है ऐसे
मरने वाला कोई
मरने वाला कोई ज़िंदगी चाहता हो जैसे
हम तुम्हे चाहते है ऐसे.

LYRIC INFORMATION

Composer Anandji Virji Shah | Kalyanji Virji Shah
Lyricist Indeevar (Shyamalal Babu Rai)
Cast Feroz Khan | Vinod Khanna | Zeenat Aman | Amjad Khan | Kader Khan | Amrish Puri | Shakti Kapoor | Aruna Irani | Jagdeep
Director Anandji Virji Shah | Kalyanji Virji Shah
Release date 20th June, 1980

VIDEO