LYRIC
हो जाने दो आर पार
आओ करलो चूर चूर
मासूमो की आँसुओ को
पोंछेगा पोंछेगा कौन
आँधियो को रोकने
वाला है सुल्तान
जालिमो से रिहा
करवा है सुल्तान
आग का गोला
बनके आओ यहाँ
आँधियो को रोकने
वाला है सुल्तान
जालिमो से रिहा
करवा है सुल्तान
आग का गोला
बनके आओ यहाँ
शेर है, शम्सीर है
शिकारी है
शेर है, शम्सीर है
शिकारी है
मैं फिरती रही ढूँढते
तुम जैसे वीर को
आओ गुफ्तगू करले
तुम जीते हो दिल मेरा
हरदम भी तुम मेरा
दिल में याद में तुमही हो
बिजली बनकर
उनपे टूटो है सुल्तान
मौत बनकर
सरपे बेठो है सुल्तान
आग का गोला
बनके आओ यहाँ
बिजली बनकर
उनपे टूटो है सुल्तान
मौत बनकर
सरपे बेठो है सुल्तान
आग का गोला
बनके आओ यहाँ
शेर है, शम्सीर है
शिकारी है
शेर है, शम्सीर है
शिकारी है.