LYRIC

मैंने तेरे लिए छोड़ा है ज़माना
ज़रा तेरा इरादा तो बता
ऐसे नज़रें तू मुझसे चुरा ना
ज़रा तेरा इरादा तो बता

छाया है मुझपे तेरा ही नशा
कम्बख्त दिल ये कहाँ जा फंसा
मैं तेरी दीवानी तू मेरा दीवाना
समझले नज़र का इशारा…
आ…

गली गली में फिरता है
तू क्यूं बनके बंजारा
आ मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा

तेरा कुसूर
है ना मेरा कुसूर
दोनों के दोनों
पास हो के भी दूर
तेरी वजह से
मैं तो सोयी नहीं
मेरी वजह से
तू भी जागा जरूर

तू मेरी मोहब्बत से बचना सकेगा
समझ जानेमन ये इशारा

गली गली में फिरता है
तू क्यूं बनके बंजारा
हे आ मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा.

LYRIC INFORMATION

Composer Tanishk Bagchi
Lyricist Rashmi Virag
Cast Yash | Srinidhi Shetty | Ramya Krishnan
Director Tanishk Bagchi
Release date 21st December, 2018

VIDEO